राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के मोबाइल एप का विमोचन, अब अपने मोबाइल से कॉउन्सिल से सभी काम होंगे ऑनलाइन

Rajasthan Pharmacy Council, Mobile APP

Rajasthan Pharmacy Council launch mobile app, now all services of the council can avail online from your mobile

कल शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के राजकीय आवास पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल की मोबाइल एप का विमोचन किया।

राजस्थान फार्मेसी काउंसिल ने डिजिटल युग में एक नई शुरुआत की है। अब राजस्थान फार्मेसी काउंसिल पेपरलेस हो गयी है । पंजीकरण कराने वालों को अब बार-बार चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। बिना उपस्थिति 7 से 10 दिनों में स्क्रूटनी के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया जाएगा और मोबाइल पर भी मैसेज जाएगा। घर पर डिजिटल पहचान पत्र और प्रमाण पत्र पहुंचेगा। अब फार्मेसी के छात्र डिजिटल पंजीकरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी फार्मेसी की दुकान शुरू कर सकते हैं। साथ ही फ़ार्मासिस्ट साथियों के ग्रूप इन्शुरन्स की क़वायद भी शुरू हो गयी है ।

Rajasthan Pharmacy council, RPC, Rajasthan,

6 माह का काम 10 दिन में

  • काउंसिल की ओर से मिलने वालेे प्रमाण पत्र में अब कॉलेज का नाम भी दर्ज होगा।
  • अपॉइंटमेंट सिस्टम खत्म कर दिया है। रजिस्ट्रेशन से प्रमाणपत्र मिलने में 6 माह लगते थे, अब 10 दिन में काम ।
  • आवेदन करने के बाद 24 घंटे के भीतर राज्य की फार्मेसी कॉलेज को मैसेज चला जाएगा।
  • नए रजिस्ट्रेशन पर विद्यार्थियों को डिजिटल पहचान पत्र मिलेगा। यह पांच साल के लिए मान्य रहेगा।
  • आवेदन करने के बाद किसी भी तरह की गलती होने पर भी विद्यार्थियों के पास दोबारा दस्तावेज अपलोड करने की सूचना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी।
  • राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों से डिप्लोमा और डिग्री उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का कॉलेज वेरिफिकेशन सत्यापन पत्र अपलोड करने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।
  • पहले से रजिस्टर्ड फार्मासिस्टों को पहचान पत्र लेना अनिवार्य नहीं है। उनकी इच्छा पर निर्भर है। और इसके लिए 50 रुपए फीस रखी है।

Join WhatsApp channel to get latest Job notification, Study material, Previous paper, MCQ quiz, Admission alerts & News etc. for Pharmacy aspirants.

Subscribe our Telegram channel for Pharmacy Notes, MCQ Quiz, , Previous paper, Admission alerts & News etc. for Pharmacy professionals.

Join Telegram group for all Pharmacy books, Pharmacopoeia (IP, USP, BP), Pharmacy Notes, Previous Year Question papers in pdf format.

Sign up to receive latest updates in your inbox.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top
Open chat
1
Need Help?
Welcome to The Pharmapedia
Hello,
How can we help you?